रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 12 प्रतिशत बढी
नयी दिल्ली : रेलवे की मालढुलाई से आय अप्रैल 2014 से जनवरी 2015 के दौरान 12.43 प्रतिशत बढकर 86,009.27 करोड रुपये पर पहुंच गई है. इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में रेलवे को माल भाडे से कुल 76,501.01 करोड रुपये की कमाई हुयी थी. रेल मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, अप्रैल-2014 से जनवरी-2015 […]
नयी दिल्ली : रेलवे की मालढुलाई से आय अप्रैल 2014 से जनवरी 2015 के दौरान 12.43 प्रतिशत बढकर 86,009.27 करोड रुपये पर पहुंच गई है. इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में रेलवे को माल भाडे से कुल 76,501.01 करोड रुपये की कमाई हुयी थी. रेल मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, अप्रैल-2014 से जनवरी-2015 के दौरान रेलवे ने कुल 90.63 करोड टन माल की ढुलाई की,
जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.74 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल की इसी अवधि में रेलवे ने कुल 86.61 करोड टन माल ढोया था. रेलवे ने जनवरी, 2015 के दौरान मालढुलाई से कुल 10,023.71 करोड रुपये की कमाई की, जबकि पिछले साल के इसी माह में रेलवे की मालढुलाई से कमाई 8,795.90 करोड रुपये रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.