वैश्विक संकेतों से सोना वायदा 233 रुपये चढा

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 233 रुपये बढकर 26,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.एमसीएक्स में सोने का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध का भाव 233 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत बढकर 26,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 717 लॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 4:26 PM

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 233 रुपये बढकर 26,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.एमसीएक्स में सोने का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध का भाव 233 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत बढकर 26,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 717 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार सोने का जून डिलीवरी अनुबंध भी 226 रुपये अथवा 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,527 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 15 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में सोने में तेजी की मुख्य वजह विदेशों में तेजी के रख को दिया जहां फेडरल रिजर्व की जनवरी बैठक का ब्योरा जारी होने पर संकेत मिला कि कई अधिकारी लंबे समय तक ब्याज दरों को रिकार्ड निम्न स्तर पर रखने के पक्षधर थे. इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत बढकर 1,217.78 डालर प्रति औंस हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version