”mobile lovers” के लिए खुशखबरी, 2015 में पेश किये जायेंगे 1500 नये फोन

नयी दिल्ली : नये मोबाइल की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल भारत में करीब 1500 नये मोबाइल लॉच किये जायेंगे. शियोमी, आसुस, मोटोरोला, ओबी जैसे मोबाइल फोन ब्रांडों द्वारा भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी है. खबर है कि इस साल देश में मोबाइल फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:53 AM

नयी दिल्ली : नये मोबाइल की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल भारत में करीब 1500 नये मोबाइल लॉच किये जायेंगे. शियोमी, आसुस, मोटोरोला, ओबी जैसे मोबाइल फोन ब्रांडों द्वारा भारत में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी है. खबर है कि इस साल देश में मोबाइल फोन के 1400-1500 नए मॉडल पेश किए जा सकते हैं.

यह जानकारी 91मोबाइल डाट कॉम की एक रिपोर्ट से सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा है कि हमें 2015 में मोबाइल फोन के करीब 1,400-1,500 मॉडल पेश होने की उम्मीद है जो 2014 के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल कुल 1,137 फोन पेश किए गए थे, जबकि 2013 में 957 मॉडल पेश किए गए थे.

मोबाइल फोन व गैजेट से जुड़ी अनुसंधान और तुलनात्मक वेबसाईट के पास 20,000 से अधिक उपकरणों का डाटाबेस है और उसका दावा है कि 2014 में चार करोड़ लोगों ने उसकी वेबसाइट देखी. कंपनी ने कहा ‘‘यह रझान बरकरार रहेगा क्योंकि शियोमी, मोटोरोला, आसुस, ओबी जैसे नए ब्रांड भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाएंगे जबकि पहले से परिचालन कर रहे ब्रांड कई उपकरण पेश कर कड़ी टक्कर देंगे.’’

रिपोर्ट में कहा गया कि 2013 और 2014 में दूसरी या तीसरी बार स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मंहगे उपकरण की ओर रख करते देखा गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version