रत्न एवं आभूषण निर्यात घटा

मुंबई: देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 40 फीसद घटकर 23.79 अरब डालर रह गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40 अरब डालर था.रत्न एवं आभूषण निर्यात परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन विपुल शाह ने यहां कहा, ‘‘उद्योग इस समय कुछ अपवाद के दौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:21 PM

मुंबई: देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 40 फीसद घटकर 23.79 अरब डालर रह गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40 अरब डालर था.

रत्न एवं आभूषण निर्यात परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन विपुल शाह ने यहां कहा, ‘‘उद्योग इस समय कुछ अपवाद के दौर से गुजर रहा है जो किसी भी दृष्टि में हमारे अनुकूल नहीं है.

तिमाही में निर्यात 40 फीसद घटकर 23.79 अरब डालर रह गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40 अरब डालर था.’’ वह यहां कल से शुरु हुए इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो के मौके पर अलग से संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आयात पर अंकुश लगाए हैं उनसे आभूषणों का निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. और वे सोने की खरीद नहीं कर पा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version