18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : शुरुआती बढ़त के बादसेंसेक्स 256.30 अंक गिर कर 28,975.11 पर और निफ्टी 78.65 अंक की गिरावट के साथ 8,754.95 अंक पर बंद.आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से उम्‍मीदों के बीच सेंसेक्‍स आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 111 अंक चढ गया. लेकिन बाजार बंद होते होते […]

मुंबई : शुरुआती बढ़त के बादसेंसेक्स 256.30 अंक गिर कर 28,975.11 पर और निफ्टी 78.65 अंक की गिरावट के साथ 8,754.95 अंक पर बंद.आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से उम्‍मीदों के बीच सेंसेक्‍स आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 111 अंक चढ गया. लेकिन बाजार बंद होते होते इसमें गिरावट आ गयी. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 0.38 फीसदी की बढोतरी के साथ 29,342 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी भी 33 अंकों की तेजी के साथ 8,963 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयरों में 0.55 फीसदी की बढोतरी दर्ज की जा रही है. स्‍मॉलकैप 95 अंकों की तेजी के साथ 11,520 पर कारोबार कर रहा है. सप्‍ताह के शुरुआत में मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है. हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्को, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2.4-0.8 फीसदी की मजबूती आयी है. हालांकि जेएसपीएल, केर्न इंडिया, डीएलएफ, एचडीएफसी, एनएमडीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.4-0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें