23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 29,000 अंक से नीचे

मुंबई: बाजार में आज लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 256 अंक से अधिक गिरकर 29,000 अंक के नीचे बंद हुआ. बजट से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की जिससे बाजार नीचे आया. तेल एवं गैस, रीयल्टी, उपभोक्ता टिकाउ, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने […]

मुंबई: बाजार में आज लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 256 अंक से अधिक गिरकर 29,000 अंक के नीचे बंद हुआ. बजट से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और मुनाफावसूली की जिससे बाजार नीचे आया.

तेल एवं गैस, रीयल्टी, उपभोक्ता टिकाउ, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), बैंक, धातु, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, वाहन, आईटी, बिजली तथा पूंजीगत वस्तुओं के क्षेत्र में सर्वाधिक बिकवाली दबाव देखा गया.
शुक्रवार को 230 अंक की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सकारात्मक रहा लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और मुनाफावसूली से 29,000 अंक से नीचे 28,913.16 अंक तक चला गया. अंत में यह 256.30 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,975.11 पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूत होकर 29,362.96 अंक तक चला गया था.
50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78.65 अंक या 0.89 प्रतिशत कमजोर होकर 8,754.95 अंक पर बंद हुआ. जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी, उसमें रिलायंस इंडस्टरीज, एचडीएफसी लि., ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज आटो, आईटीसी लि., एसबीआई, इंफोसिस, भारती एयरटेल, गेल, सिप्ला, हिंडाल्को, टाटा पावर, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा मोटर्स तथा भेल शामिल हैं.
कारोबारियों के अनुसार बजट से पहले निवेशकों के सतर्क रुख तथा मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में मिले-जुले रुख का भी घरेलू शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पडा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें