खुशखबरी! अब कॉल करना होगा सस्ता
मुंबई : मोबाईल उपभाक्ताओं को जल्द ही अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही कॉल दरें सस्ती हो जाने की संभावना है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज यानी आईयूसी में कटौती कर दी है. इस फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के लिए कॉल रेट घटाना मुमकिन है. आपको […]
मुंबई : मोबाईल उपभाक्ताओं को जल्द ही अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी ही कॉल दरें सस्ती हो जाने की संभावना है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज यानी आईयूसी में कटौती कर दी है. इस फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के लिए कॉल रेट घटाना मुमकिन है.
आपको बता दें इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में कॉल करने पर सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से चार्ज लगाया जाता है. ट्राई ने केवल मोबाइल ही नहीं लैंडलाइन सर्विसेज के लिए भी आईयूसी में कटौती की है. लैंडलाइन से किए जाने वाले कॉल के लिए ये चार्ज 20 पैसे प्रति कॉल था, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है. ट्राई की कोशिश लैंडलाइन सर्विस को एक बार फिर से बढ़ावा देने की है.
लगातार बढ़ रहे मोबाइल उपभोक्ताओं के कारण लैंडलाइन के कनेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.