17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 की चौथी तिमाही में पहली बार गिरा भारतीय स्मार्टफोन बाजार

नयी दिल्ली : देश का स्मार्टफोन बाजार पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर की अवधि में पहली बार पिछली साल की इसी तिमाही के मुकाबले चार प्रतिशत घट गया है. देश का स्मार्टफोन बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है. 2014 की चौथी तिमाही में कुल 6.43 करोड़ स्मार्टफोन बिके, जो तीसरी तिमाही की तुलना […]

नयी दिल्ली : देश का स्मार्टफोन बाजार पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर की अवधि में पहली बार पिछली साल की इसी तिमाही के मुकाबले चार प्रतिशत घट गया है. देश का स्मार्टफोन बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है. 2014 की चौथी तिमाही में कुल 6.43 करोड़ स्मार्टफोन बिके, जो तीसरी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत कम है.
जबकि सालाना आधार पर स्मार्टफोन की बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
आईडीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, देश का स्मार्टफोन बाजार में 2014 की चौथी तिमाही में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी है. अक्तूबर-दिसंबर तिमाही की शुरुआत में स्मार्टफोन के भारी स्टॉक के कारण स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट आयी क्योंकि इससे पहले त्योहरी मौसम में ऑनलाइन बिक्री में तेजी के कारण पर्याप्त मात्र में स्मार्टफोन जमा हो गये थे.
इसमें कहा गया है कि 2014 की चौथी तिमाही में सुधारात्मक चरण के कारण स्मार्टफोन की बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट आई. जबकि जुलाई से सितंबर 2014 की तिमाही में फीचर फोन के बाजार में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
आईडीसी ने 2015 की पहली तिमाही में भी स्मार्टफोन का बाजार फीका रहने का अंदेशा जताया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें