Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
मामूली बढत के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स फिर भी 29000 के पार
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 3.33 अंक की नाम मात्र की बढत के साथ 29,007.99 अंक पर बंद हुआ. हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 265 अंक से अधिक मजबूत हुआ था लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी. केंद्रीय बजट तथा मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 3.33 अंक की नाम मात्र की बढत के साथ 29,007.99 अंक पर बंद हुआ. हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 265 अंक से अधिक मजबूत हुआ था लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी. केंद्रीय बजट तथा मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंध समाप्त होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सेंसेक्स लगभग स्थिर रहा.
विदेशी पूंजी प्रवाह बढने तथा यूनान ऋण समझौते और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के संकेत से राहत के कारण वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से शेयर मजबूती के साथ खुला. फेडरल रिजर्व ने संकेत देते हुए कहा है कि जून से पहले ब्याज दर में वृद्धि की संभावना नहीं है.
हालांकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एल एंड टी, सन फार्मा और डा. रेड्डीज समेत सेंसेक्स में शामिल शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया. लेकिन अंत में इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, विप्रो और भारती एयरेटल जैसे प्रमुख शेयरों में मजबूती से सेंसेक्स थोडी बढत के साथ बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरू में मजबूत होकर 29,263.83 अंक पर पहुंच गया लेकिन अंतिम 90 मिनट में मुनाफावसूली से यह नीचे आ गया. एक समय यह लुढककर 28,967.61 अंक तक चला गया लेकिन बाद में रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, आईटी तथा तेल एवं गैस शेयरों में लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स 3.33 अंक या 0.01 प्रतिशत मजबूत होकर 29,007.99 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.15 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढत के साथ 8,767.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,751.40 से 8,840.65 अंक के दायरे में रहा. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों के सतर्क रुख और मुनाफावसूली से शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 लाभ में 18 नुकसान में रहे.
भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को तेजी के साथ खुला. दोनों घरेलू बाजारों में से सेंसेक्स जहां 151 अंक की बढ़त के साथ खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 8,800 अंक के उपर खुला.
फिलहाल सुबह के 9:30 बजे के करीब बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210.37 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29,215.03 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी निफ्टी 73.80 अंक अथवा 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 8,835.90 अंक पर व्यापार कर रहा है.
आज बाजार के टॉप गेनरों में साउथ बैंक, पीएमसीफिन, एसआरएफ, प्रेसटीज, जुबलियंट, भारती एयरटेल, बैंक आफॅ बड़ौदा, एसएसएलटी, एशियनपेंट्स और अंबूजासिमेंट हैं. दूसरी ओर आज नुकसान के साथ कारोबार कर रही कंपनियों में जस्टडायल, डीएचएफएल, रेलीगेयर, जस्टडायल और जील प्रमुख हैं. इनमें 5.25 से 0.80 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.55 से 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ व्यापार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement