22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा के दाम बढ़ाने के बाद अमेरिका में डॉ रेड्डीज पर कानूनी जांच

हैदराबाद : अमेरिका में टेक्सास और कैलिफोर्निया ने अटार्नी जेनरल भारतीय दवा कंपनी डाक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड की वहां बेची जाने वाली कुछ दवाओं के मूल्य निर्धारण के संबंध में अलग-अलग सूचना मांगी हैं. यह जानकारी डाक्टर रेड्डीज ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका के दो सांसदों ने […]

हैदराबाद : अमेरिका में टेक्सास और कैलिफोर्निया ने अटार्नी जेनरल भारतीय दवा कंपनी डाक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड की वहां बेची जाने वाली कुछ दवाओं के मूल्य निर्धारण के संबंध में अलग-अलग सूचना मांगी हैं. यह जानकारी डाक्टर रेड्डीज ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका के दो सांसदों ने कंपनी को पत्र लिख कर उससे मूल्य संबंधी सूचनाएं मांगी थीं और दो दवाओं – डिवालप्रोएक्स सोडियम ईआर और प्रैवेस्टैटिन सोडियम की कीमतें बढाए जाने पर चिंता जाहिर की थी. बताया गया है कि कंपनी को दस नवंबर 2014 के आस-पास टेक्सास के अटार्नी जेनरल के कार्यालय से सिविल जांच का एक नोटिस मिला जिसमें एक जनवरी 1995 अब तक की कुछ जानकारियां मांगी गईं हैं.

डाक्टर रेड्डीज ने कहा कि इसी तरह की मांग तीन नवंबर 2014 को कैलिफोर्निया के अटार्नी जनरल के कार्यालय से मिली जिसमें 15 उत्पादों के मूल्य निर्धारण से जुडे दस्तावेज और रिकार्ड मांगे गए हैं. इधर डाक्टर रेड्डीज के अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की लेकिन इसके बारे में और जानकरी देने से इनकार किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें