संख्‍या के बदले सुरक्षा पर ध्‍यान केंद्रित करेगी टोयोटा कंपनी

नयी दिल्ली: संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टोयोटा ने भारत में सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी अब संख्या के बजाय प्रत्येक खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देगी. टोयोटा का भारत में किलरेस्कर ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम टोयोटा किलरेस्कर मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 4:50 PM
नयी दिल्ली: संख्या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टोयोटा ने भारत में सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी अब संख्या के बजाय प्रत्येक खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देगी.
टोयोटा का भारत में किलरेस्कर ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम टोयोटा किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) है. कंपनी ने 2015 की शुरुआत से भारत में अपने सभी मॉडलों में एयरबैग की पेशकश करने का फैसला किया है.
टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन राजा ने यह जानकारी देते हुए कहा ‘हम सुरक्षा पर ध्यान देना चाहते हैं और इस बारे में जागरुकता फैलाना चाहते हैं. हालांकि ग्राहकों ने भी सुरक्षा फीचर्स की जरुरत को समझना शुरू कर दिया है. हमने जनवरी से अपने सभी मॉडलों में एयरबैग देना शुरू किया है.’
उन्होंने कहा कि सरकार वाहन सुरक्षा को बढ़ावा देने लिए एयरबैग को अनिवार्य बनाने पर काम कर रही है लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा. लेकिन कंपनी ने अपनी तरफ से कदम उठाया है. उन्होंने कहा ‘हम प्रौद्योगिकी व सुरक्षा में अग्रणी बनना चाहते हैं. हमारे वाहनों की कीमत निश्चित रूप से बढ़ेगी लेकिन हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version