बंपर नौकरियों का दावा, अगले कुछ माह में 10-15 प्रतिशत वेतनवृद्धि : नौकरी डॉट कॉम
नयी दिल्ली : दो-तिहाई से अधिक नियोक्ता व परामर्शक नयी नौकरियों के सृजन को लेकर आशान्वित हैं. इसके अलावा उनका अनुमान है कि अगले कुछ माह में कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत के दायरे में इजाफा होगा. नौकरी.काम के नियुक्ति परिदृश्य सर्वेक्षण, 2015 के अनुसार करीब 69 प्रतिशत नियोक्ता व परामर्शक 2015 […]
नयी दिल्ली : दो-तिहाई से अधिक नियोक्ता व परामर्शक नयी नौकरियों के सृजन को लेकर आशान्वित हैं. इसके अलावा उनका अनुमान है कि अगले कुछ माह में कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत के दायरे में इजाफा होगा. नौकरी.काम के नियुक्ति परिदृश्य सर्वेक्षण, 2015 के अनुसार करीब 69 प्रतिशत नियोक्ता व परामर्शक 2015 की पहली छमाही में नयी नौकरियों के सृजन को लेकर आशान्वित हैं.
इन्फो एज (भारत) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश ओबराय ने कहा, ‘जहां तक रोजगार सृजन व नियुक्ति परिदृश्य का सवाल है, राजनीतिक व आर्थिक मोर्चे पर स्थिरता की वजह से 2015 का साल का 2014 की तुलना में कहीं बेहतर रहेगा.’ नौकरी.काम का परिचालन इन्फो एज ही करती है. जनवरी, 2014 में 10 से 15 प्रतिशत वेतनवृद्धि की बात करने वाले नियोक्ताओं की संख्या 36 प्रतिशत थी. जनवरी, 2015 में यह संख्या बढकर 40 प्रतिशत हो गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.