बाजार निढ़ाल, रेल बजट के बाद सेंसेक्‍स 261 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

मुंबई :रेल बजट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261.34 अंक टूटकर 28,746.65 अंक और निफ्टी 83.40 अंक गिरकर 8,683.85 अंक पर बंद हुआ. बावजूद इसके रेलवे के शेयरों में अच्‍छा कारोबार देखने को मिला. भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार की सुबह तेजी के साथ खुला दिखा. बेंचमार्क सूचकांकों में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज इंडेक्‍स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:52 AM
मुंबई :रेल बजट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261.34 अंक टूटकर 28,746.65 अंक और निफ्टी 83.40 अंक गिरकर 8,683.85 अंक पर बंद हुआ. बावजूद इसके रेलवे के शेयरों में अच्‍छा कारोबार देखने को मिला.
भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार की सुबह तेजी के साथ खुला दिखा. बेंचमार्क सूचकांकों में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज इंडेक्‍स सेंसेक्‍स जहां 56 अंक की मजबूजी के साथ खुला, वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी आज के शुरुआती कारोबार में 14 अंक की वृद्धि के साथ खुला. लेकिन कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गयी.
फिलहाल सुबह के 9:22 बजे बीएसई का 30 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स में 56.88 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के दर्ज की जा रही है. सेंसेक्‍स 28,951.11 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एनएसई का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लाल निशान पर व्‍यापार कर रहा है. निफ्टी 21.20 अंक अथवा 0.24 फीसदी लुढ़क कर फिलहाल 8,746 अंक पर कारोबार कर रहा है.
आज रेल बजट पेश होने से पहले ही रेलवे के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टीटागढ़ वैगन, कालिंदी रेल, टैक्‍समेको रेल के शेयर गिरे हैं. फार्मा शेयरों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा इंन्‍फ्राटेल, डॉ रेड्डी, टाटास्‍टील, टाटा पावर और भेल के शेयर भी फिसले हैं. इनमें 4.08 से 1.93 फीसदी की कमी आयी है.
फिलहाल बाजार में मजबूती के साथ कारोबार कर रही कंपनियों में एसीसी, एचडीएफॅसी, भारतीएयरटेल, अल्‍ट्राटेक सीमेंटऔर इंफोसिस हैं. इनके शेयरों में 2.2.84 से 1.81 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर भी लाला निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में 0.21 से 0.11 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version