17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्‍य मंत्रालय ने की सोने के आयात शुल्क में कटौती की मांग

नयी दिल्ली: सोने के आयात में गिरावट के मद्देनजर वाणिज्य मंत्रालय ने इसके आयात शुल्क में कटौती मांग की है. इससे निर्यात बढ़ाने और रत्न एवं जेवरात विनिर्माण को प्रोत्साहित करने में मदद मिल सकती है. वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने उद्योग मंडल सीआइआइ द्वारा आयोजित एक समारोह के मौके पर कहा ‘हम सोने के […]

नयी दिल्ली: सोने के आयात में गिरावट के मद्देनजर वाणिज्य मंत्रालय ने इसके आयात शुल्क में कटौती मांग की है. इससे निर्यात बढ़ाने और रत्न एवं जेवरात विनिर्माण को प्रोत्साहित करने में मदद मिल सकती है.
वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने उद्योग मंडल सीआइआइ द्वारा आयोजित एक समारोह के मौके पर कहा ‘हम सोने के आयात शुल्क में कटौती की मांग करते आ रहे हैं.’ अपने बजट प्रस्ताव में मंत्रालय ने वित्त मंत्री को सोने पर आयात शुल्क में कटौती पर विचार करने का सुझाव दिया है. उद्योग ने सोने पर सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करने की मांग की है. इस पहल से रत्न एवं जेवरात क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकता है, जिसमें 35 लाख लोग काम करते हैं.
दिसंबर में सोने का आयात घटकर 39 टन रह गया जो नवंबर में 152 टन था. रत्न एवं जेवरात का निर्यात भी दिसंबर में सालाना स्तर पर 1.2 प्रतिशत घटकर 2.66 अरब डॉलर रह गया. रत्न एवं आभूषण क्षेत्र उन 25 प्रमुख क्षेत्रों में शामिल है जिन पर ‘मेक इन इंडिया’ के तहत विशेष जोर दिया गया है.
इस अभियान का लक्ष्य है घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित करना ताकि विनिर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके और रोजगार सृजन किया जा सके. सरकार ने चालू खाते के बढ़ते घाटे को नियंत्रण में रखने के लिए सोने पर आयात शुल्क बढ़ाया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें