7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

मुंबई : शेयर बाजार में कमजोरी के रख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 32,219 करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान में एचडीएफसी रही.समीक्षाधीन सप्ताह में आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण घटा, जबकि टीसीएस, रिलायंस इंडस्टरीज […]

मुंबई : शेयर बाजार में कमजोरी के रख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 32,219 करोड़ रुपये घट गया. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान में एचडीएफसी रही.समीक्षाधीन सप्ताह में आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण घटा, जबकि टीसीएस, रिलायंस इंडस्टरीज और कोल इंडिया के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई.

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,378 करोड़ रुपये घटकर 1,15,828 करोड़ रुपये रह गया और यह इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 5,807 करोड़ रुपये घटकर 2,57,363 करोड़ रुपये, जबकि एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,634 करोड़ रुपये घटकर 1,46,013 करोड़ रुपये पर आ गई. ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 3,465 करोड़ रुपये घटकर 2,33,650 करोड़ रुपये रह गया.इसी तरह हिंद यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,399 करोड़ रुपये घटकर 1,29,651 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 2,918 करोड़ रुपये घटकर 1,34,872 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मूल्यांकन 2,618 करोड़ रुपये घटकर 1,70,037 करोड़ रुपये रह गया.

वहीं दूसरी ओर, कोल इंडिया का बाजार मूल्यांकन 8,621 करोड़ रुपये बढ़कर 1,69,404 करोड़ रुपये, जबकि आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 1,989 करोड़ रुपये बढ़कर 2,79,501 करोड़ रुपये हो गया. इनके अलावा टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 137 करोड़ रुपये बढ़कर 3,61,312 करोड़ रुपये हो गया.पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1.95 प्रतिशत घटकर 18,789.34 अंक पर आ गया. शीर्ष 10 की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद रिलायंस इंडस्टरीज, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारती, हिंद यूनिलीवर तथा एचडीएफसी का स्थान रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें