23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार ने मनाया आर्थिक सर्वे का जश्न, लगभग पौने दो फीसदी की आयी बढ़त

मुंबई : आज नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्ण बजट से ठीक एक दिन पहले आये आर्थिक सर्वे ने भारतीय शेयर बाजार में नयी जान फूंक दी. पिछले कई दिनों से सुस्त दिख रहा बाजार आज अचानक उत्साह में आ गया और सेंसेक्स 473 अंक की उछाल भर कर 29220 अंक पर पर बंद हुआ. वहीं, […]

मुंबई : आज नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्ण बजट से ठीक एक दिन पहले आये आर्थिक सर्वे ने भारतीय शेयर बाजार में नयी जान फूंक दी. पिछले कई दिनों से सुस्त दिख रहा बाजार आज अचानक उत्साह में आ गया और सेंसेक्स 473 अंक की उछाल भर कर 29220 अंक पर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 160 अंक उछल कर 8844 अंक पर बंद हुआ. सुस्त माने जा रहे बैंकिंग शेयरों को आज आर्थिक सर्वे ने नयी ऊर्जा दी. दोनों सूचकांकों में आज औसत पौने दो फीसदी की उछाल आयी.
दोपहर का हाल
वित्‍त राज्‍यमंत्री जयंत सिंहा द्वारा लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करने के बाद से बाजार में उत्‍साह देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 270 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी भी 90 अंकों की बढ़त के साथ 28,900 अंक के पार हो गया है.
बैंक, मेटल व रियल स्‍टेट शेयरों में सबसे ज्‍यादा उछाल देखने को मि‍ल रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि यह सर्वे अच्‍छे आम बजट का सूचक है. निवेशकों को बाजार में बने रहने की सलाह भी जानकार दे रहे हैं. मालूम हो कि कल वित्‍तमंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट पेश करने वाले हैं.
बाजार का सुबह का हाल
कल रेल बजट के बाद बाजार में आयी गिरावट के बादआजयानी शुक्रवार को दोनों घरेलू शेयर बाजार संभलता दिख रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी क्रमश: 150 अंक और 48 अंक की मजबूती के साथ करोबार कर रहे हैं.
सुबह के 9:27 बजे बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 150.64 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 28897.29 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.90 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 8732अंक के स्‍तर पर आ गया है.
रेल बजट के तुरंत बाद बाजार में आयी गिरावट से बाजार आज उबरता दिख रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी अच्‍छी बढ़त देखने मिल रही है. फिलहाल मिडकैप शेयर 0.70 फीसदी और स्‍मॉलकैप शेयर 0.80 फीसदी की तेजी पर हैं.
बाजार में इस वक्‍त मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टाटापावर, एलटी ,बैंक ऑफबड़ौदा,एसएसएलटीऔर एचडीएफसी बैंक हैं. इनके शेयरों में 2.66 से 1.66 फीसदी तक की मजबूती आयी है. वहीं केर्न,डीएलएफ, भारतीएयरटेल, गेल और एनटीपीसी के शेयर 1.11फीसदी से 0.39 फीसदी तके नीचे गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें