22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक सर्वे में सोना से प्रतिबंध हटाने का संकेत, व्यापारियों व ग्राहकों को होगा लाभ

नयी दिल्ली : देश की व्यापार की संपूर्ण स्थिति में सुधार के संकेतों का उल्लेख करते हुए आज पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि अब सोने के व्यापार पर पाबंदियां हटाने का उपयुक्त आ गया है. संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा 2014-15 में कहा गया, ‘‘ वित्तीय अनिवार्यताओं में अधिक वित्त प्रवाह […]

नयी दिल्ली : देश की व्यापार की संपूर्ण स्थिति में सुधार के संकेतों का उल्लेख करते हुए आज पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि अब सोने के व्यापार पर पाबंदियां हटाने का उपयुक्त आ गया है.

संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा 2014-15 में कहा गया, ‘‘ वित्तीय अनिवार्यताओं में अधिक वित्त प्रवाह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार (जनवरी 2015 के अंत तक 328.7 अरब डालर) बढाने में मदद मिली है. इससे उस तरह का खतरा कम करने में मदद मिली है जिससे पिछले साल गंभीर दबाव बन गया था.’’
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान भारत का व्यापार घाटा घटकर 135.8 अरब डालर रह गया जो 2012-13 में 190.3 अरब डालर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. ऐसा मुख्य तौर पर आयात वृद्धि दर में गिरावट के कारण हुआ हालांकि निर्यात वृद्धि भी 4.7 प्रतिशत के साथ नरम ही रही.आयात की वृद्धि दर में गिरावट का मुख्य रुप से पेट्रोलियम आयात में कम वृद्धि (0.4 प्रतिशत) और सोने एवं चांदी आयात में गिरावट के कारण रही.
एक निश्चित अवधि में विदेशी मुद्रा खर्च और और प्राप्ति के फर्क में मापा जाने वाला चालू खाते का घाटा :कैड: 2012-13 में 88 अरब डालर या सकल घरेलू उतपाद के 4.7 प्रतिशत के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. ऐसा मुख्य तौर पर सोना और पेट्रोलियम उत्पादों के उच्च आयात के कारण हुआ.बढते कैड पर नियंत्रण के लिए सोने पर आयात शुल्क बढाकर 10 प्रतिशत कर दिया था जबकि आरबीआई ने सोन के आयात पर अंकुश के कई उपाय लागू कर दिए और स्वर्ण आयात पर विभिन्न किस्म की शर्तें लगा दी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें