Forbes की प्रभावशाली महिला उद्यमियों में शुमार ईशा अंबानी 23 की उम्र में हैं दो कंपनियों की निदेशक

मुंबई: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बि‍टिया ईशा अंबानी को फोर्ब्‍स पत्रिका ने नाम एशिया की 12 प्रभावशाली महिला उद्यमियों में शामिल किया है. इस फेहरिस्‍त में वीआईपी इंडस्‍ट्रीज के चेरमैन दिलीप पीरामल की बेटी राधिका का नाम भी शक्तिशाली महिलाओं की सूची में हैं. 36 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 4:55 PM
मुंबई: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बि‍टिया ईशा अंबानी को फोर्ब्‍स पत्रिका ने नाम एशिया की 12 प्रभावशाली महिला उद्यमियों में शामिल किया है. इस फेहरिस्‍त में वीआईपी इंडस्‍ट्रीज के चेरमैन दिलीप पीरामल की बेटी राधिका का नाम भी शक्तिशाली महिलाओं की सूची में हैं. 36 वर्षीय राधिका पिरामल वीआईपी इंडस्टरीज की प्रबंध निदेशक हैं.
फिलहाल रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पुत्री, 23 वर्षीय ईशा अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वैंचर में निदेशक है.
धीरुभाई अंबानी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा:
ईशा अंबानी की स्‍कूली शिक्षा उनके दादा के नाम पर बने धीरुभाई अंबानी विद्यालय से हुई है. इस स्‍कूल का संचालन उनकी मां नीता अंबानी करती हैं.
येलयूनिवर्सिटीसे हुई उच्‍च शिक्षा:
मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्‍चों में से ईशा, आकाश और अनंत अंबानी से बड़ी हैं. ईशा अंबानी ने वर्ष 2013 में येल यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने 2014 में मैकिन्‍जी ऐंड कंपनी, न्यूयॉर्क में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम शुरू किया है. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का काम देखना शुरू किया. उनके साथ उनके भाई आकाश भी हैं.
बनीं दूसरी सबसे अमीर अरबपति उत्‍तराधिकारी :
16 साल की उम्र में ईशा को सबसे अमीर अरबपति उत्‍तराधिकारी 2008 की फोर्ब्‍स की टॉप 10 की सूची में दूसरा स्‍थान मिला था. कम उम्र में ही ईशा के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का 80 मिलियन डॉलर का शेयर था.छोटी सी उम्र में ईशा ने कई पुरस्‍कार जीते. वर्ष 2008 में ईशा ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के कार्यक्रम के अपने अंतिम वर्ष पूरा किया.
बिजनेस में है रुचि:
ईशा की रुचि खेल, कला, बिजनेस ,अर्थव्‍यवस्‍था और अंतरराष्‍ट्रीय मामलों में है. अपने पिता के ही नक्‍शे कदम पर चल रही ईशा हर विभिन्‍न क्षेत्रों में अपना हाथ आजमा रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version