29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट ईंधन 8.2 प्रतिशत महंगा, बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर पांच रुपये महंगा

नयी दिल्ली : जेट ईंधन (एटीएफ) का दाम आज 8.2 प्रतिशत बढा दिया गया. वहीं बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर भी पांच रुपये महंगा कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. दिल्ली में एटीएफ का दाम 3,849.97 रुपये प्रति किलोलीटर […]

नयी दिल्ली : जेट ईंधन (एटीएफ) का दाम आज 8.2 प्रतिशत बढा दिया गया. वहीं बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर भी पांच रुपये महंगा कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. दिल्ली में एटीएफ का दाम 3,849.97 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 8.2 प्रतिशत बढकर 50,363 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.

पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यह घोषणा की. इस बढोतरी से पहले अगस्त से एटीएफ कीमतों में सात बार कटौती की गई. आखिरी बार एक फरवरी को एटीएफ का दाम 11.27 प्रतिशत या 5,909.9 रुपये प्रति किलोलीटर घटाया गया था. आज की वृद्धि से पहले अगस्त, 2014 से एटीएफ कीमतों में सात बार में 33 प्रतिशत या 23,648.73 रुपये की कटौती हुई थी.

आज की बढोतरी के बावजूद जेट ईंधन का दाम फरवरी, 2011 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 प्रतिशत बैठता है. एटीएफ कीमतों में वृद्धि पर तत्काल किसी एयरलाइन से प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

इसी के साथ पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच रुपये बढाकर 610 रुपये कर दिया है. सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम दिल्ली में 417 रुपये है. इससे पहले एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 103.5 रुपये की कटौती की गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें