13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स 98 अंक मजबूत होकर 29,576 पर

मुंबई :शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख आज कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के […]

मुंबई :शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख आज कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 29,576.32 अंक छुआ.

हालांकि एचएसबीसी का सर्वे आने के बाद बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 29,259.77 अंक तक आ गया. अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 97.64 अंक ऊपर 29,459.14 अंक पर बंद हुआ. एचएसबीसी के सर्वेक्षण में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी में पांच माह के निचले स्तर पर आ गयी.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,885.45 और 8,972.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद 54.90 अंक की बढत लेकर 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. वाहन बिक्री के कमजोर मासिक आंकडे आने से मारुति सुजुकी को छोडकर बाकी वाहन कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा.

सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढाए जाने के बजट प्रस्ताव से आईटीसी पर दूसरे दिन भी बिकवाली की मार रही. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ढांचागत क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किए जाने से पूंजीगत सामान एवं बैंकिंग शेयर भारी मांग में हैं.

बाजार का सुबह का हाल:

शनिवार को संसद में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गये आम बजट के बाद आज सोमवार को शेयर बाजारों में पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है. आज दोनों घरेलू शेयर बाजर तेजी के साथ खुले. सेंसेक्‍स जहां 194 अंक उपर जाकर 29,556 अंक पर खुला वहीं निफ्टी आज के शुरुआती कारोबार में 8,957 अंक पर 56 अंक की मजबूती के साथ दिखा.

फि‍लहाल सुबह के 9:40 बजे बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 166 अंक यानी0.57 फीसदी की तेजी के साथ 29,528 अंक पर व्‍यापार कर रहा है. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 63.80 अंक अथवा 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,965 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर 0.66 फीसदी और 0.60 फीसदी की तेजी के साथ मुनाफा कमा रहे हैं. इस वक्‍त अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड, एक्‍सि‍स बैंक, अल्‍ट्राटेक और भेल कंपनियां 3.98 फीसदी से 2.65 फीसदी की मजबूती के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.
वहीं फिलहाल नुकसान पर कारोबार कर रही कंपनियों में मुथुट फाइनेंस, जेटएयरवेज, जिंदल स्टील, बैंक आफॅ बड़ौदा, आईटीसी, गेल और एचसीएल टेक प्रमुख हैं. इनके शेयरों में 5.53 से 0.53 फीसदी की कमी दर्ज की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें