नयी ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स 98 अंक मजबूत होकर 29,576 पर
मुंबई :शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख आज कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के […]
मुंबई :शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख आज कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 29,576.32 अंक छुआ.
हालांकि एचएसबीसी का सर्वे आने के बाद बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 29,259.77 अंक तक आ गया. अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 97.64 अंक ऊपर 29,459.14 अंक पर बंद हुआ. एचएसबीसी के सर्वेक्षण में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी में पांच माह के निचले स्तर पर आ गयी.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,885.45 और 8,972.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद 54.90 अंक की बढत लेकर 8,956.75 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. वाहन बिक्री के कमजोर मासिक आंकडे आने से मारुति सुजुकी को छोडकर बाकी वाहन कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा.
सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढाए जाने के बजट प्रस्ताव से आईटीसी पर दूसरे दिन भी बिकवाली की मार रही. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ढांचागत क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किए जाने से पूंजीगत सामान एवं बैंकिंग शेयर भारी मांग में हैं.
बाजार का सुबह का हाल:
शनिवार को संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गये आम बजट के बाद आज सोमवार को शेयर बाजारों में पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है. आज दोनों घरेलू शेयर बाजर तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स जहां 194 अंक उपर जाकर 29,556 अंक पर खुला वहीं निफ्टी आज के शुरुआती कारोबार में 8,957 अंक पर 56 अंक की मजबूती के साथ दिखा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.