बफेट के उत्‍तराधि‍कारी बन सकते हैं भारतीय मूल के अजीत जैन

न्‍यूर्याक : अमेरिका के धनकुबेर माने जानेवाले वारेन बफेट के उत्‍तराधिकारी होने की बात पर संशय खत्‍म हो चुका है. इसके लिए भारतीय मूल के अजीत जैन का नाम सामने आ रहा है. वारेन की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे कंपनी ने इस बात का संकेत दिया है. भारतवंशी अजीत जैन और ग्रेग एबल के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 12:13 PM
न्‍यूर्याक : अमेरिका के धनकुबेर माने जानेवाले वारेन बफेट के उत्‍तराधिकारी होने की बात पर संशय खत्‍म हो चुका है. इसके लिए भारतीय मूल के अजीत जैन का नाम सामने आ रहा है. वारेन की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे कंपनी ने इस बात का संकेत दिया है.
भारतवंशी अजीत जैन और ग्रेग एबल के नाम पर चर्चा करते हुए कंपनी ने बताया कि दोनों ने दुनिया में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया है और 80 वर्ष के वारेन बफेट से अच्‍छे कारोबारी कार्यकारी हैं.
शेयरधारकों के बहुप्रतिक्षित वार्षिक पत्र में बफेट ने बर्कशयर रिइंस्‍योरेंस ग्रुप के प्रबंधनकर्ता अजीत जैन की सराहना की है. उन्‍होंने बताया कि उनकी अगुवानी में कंपनी का कारोबार शानदार तरीके से बढ़ा है.
ज्ञात हो कि बफेट ने खुद अपने उत्‍तराधिकारी के लिए किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कंपनी के वाइस चेयरमैन चार्ल्स मुंगर ने अजीत जैन और बर्कशायर के ऊर्जा कारोबारी एबल का नाम बफेट के उत्‍तराधिकारी के लिए लिया है. इन्‍हें बफेट का उत्‍तराधिकारी की बनाए जाने की संभवना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version