नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने वैश्विक एक्सप्रेस डिलिवरी कंपनी टीएनटी के साथ पांच साल का समझौता किया है.
यह समझौता प्रौद्योगिकी एप्लिकेशंस को सरल एवं कारगर बनाने के संबंध में मदद प्रदान करने के लिए किया है. कंपनी ने प्रौद्योगिकी को सरल बनाने के लिए इस प्रकार गतिविधि को ‘आउटलुक’ का नाम दिया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘इन्फोसिस को एप्लिकेशंस विकास एवं रखरखाव सेवाओं के लिए रणनीतिक प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में चुना गया है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.