एयर इंडिया को मिला 19वां ड्रीमलाइनर
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आज कहा कि उसे 19वां ड्रीमलाइनर विमान मिला है और इस महीने वह एक और विमान को बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है. यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस विमान की आपूर्ति पिछले सप्ताह हुई थी और यह […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आज कहा कि उसे 19वां ड्रीमलाइनर विमान मिला है और इस महीने वह एक और विमान को बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है. यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस विमान की आपूर्ति पिछले सप्ताह हुई थी और यह एयर इंडिया के दिल्ली-कोचीन-दुबई मार्ग पर सेवा प्रदान करेगा.
एयर इंडिया के अपने बेडे की विस्तार योजना के अंग के तौर पर जनवरी, 2006 में 68 विमानों का आर्डर दिया था जिनमें 27 ड्रीमलाइनर और 41 बी-777 और बी-737-800 विमान शामिल हैं. कंपनी को पहला 787 ड्रीमलाइनर सितंबर, 2012 में मिला था. कंपनी ने कहा कि 20वें और 21वें ड्रीमलाइनर की आपूर्ति इस साल मार्च के अंत तक और जून में होनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.