अबतक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू, सरकार को 80,000 करोड़ के राजस्व की उम्मीद
नयी दिल्ली : बहु-प्रतीक्षित स्पेक्ट्रम नीलामी आज शुरू हो गयी है. इसमें आठ कंपनियां चार बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा रही हैं. यह 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है, जिससे सरकार को 82,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती है. तीन बैंड 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और […]
नयी दिल्ली : बहु-प्रतीक्षित स्पेक्ट्रम नीलामी आज शुरू हो गयी है. इसमें आठ कंपनियां चार बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा रही हैं. यह 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है, जिससे सरकार को 82,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती है.
तीन बैंड 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज – के कुल 380.75 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है.
इसके अलावा 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में देश भर के 22 दूरसंचार क्षेत्रों में 17 में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की भी बिक्री की जाएगी.
आरक्षित मूल्य के आधार पर सरकार को 82,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलने का अनुमान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.