मुख्य दरों में कटौती पर उचित पहल करेंगे : बैंक
मुंबई : देश के सबसे बडे ऋणदाता स्टेट बैंक आफ इंडिया ने आज रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य दरों में आश्चर्यजनक तौर पर कटौती का स्वागत किया और वायदा किया कि अपनी ब्याज दर के संबंध में उचित पहल करेगा. एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा ‘हम आरबीआई द्वारा रेपो दर में […]
मुंबई : देश के सबसे बडे ऋणदाता स्टेट बैंक आफ इंडिया ने आज रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य दरों में आश्चर्यजनक तौर पर कटौती का स्वागत किया और वायदा किया कि अपनी ब्याज दर के संबंध में उचित पहल करेगा. एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा ‘हम आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती का स्वागत करते हैं. हमारा बैंक हर परिस्थिति पर विचार कर आधार दर में कटौती के संबंध में उचित पहल करेगा.’
उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी गुणवत्ता वाले राजकोषीय पुनर्गठन की प्रतिबद्धता और आरबीआई तथा सरकार के बीच मुद्रास्फीति को आधार बनाने से यह सुनिश्चित होगा कि मुद्रास्फीति कम रहे. उन्होंने कहा कि इससे बैंकों को निर्णय लेने में मदद मिलेगी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आर के गुप्ता ने कहा कि मुख्य दरों में कटौती से स्पष्ट है कि केंद्रीय बैंक अच्छी गुणवत्ता वाले राजकोषीय पुनर्गठन के प्रति आश्वस्त है और वृद्धि के प्रति सकारात्मक है.
मुद्रास्फीति में नरमी व राजकोषीय मजबूती की सरकार की रुपरेखा से उत्साहित रिजर्व बैंक ने आज रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया. नियमित मौद्रिक समीक्षा से अलग रिजर्व बैंक द्वारा हैरान करने वाली दो माह में यह दूसरी कटौती है. बैंकरों की इस बात के लिए आलोचना होती है कि उन्होंने पिछली कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया है.
गैर बैंकिंग क्षेत्र के ऋणदाता इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गगन बंगा ने कहा, ‘रेपो दर में कटौती रिजर्व बैंक की ओर से उसकी वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाला रुख का संकेत है. मध्यम अवधि में यह मुद्रास्फीति को लेकर संतोषजनक स्थिति को भी दर्शाता है.’ उन्होंने इस बात का विश्वास जताया कि रिजर्व बैंक और सरकार मिलकर काम करेंगे जिससे अगली वृद्धि का चक्र लंबा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.