सेवा क्षेत्र की वृद्धि फरवरी में आठ माह के उच्च स्तर पर : एचएसबीसी
नयी दिल्ली : फरवरी माह के दौरान देश के सेवा क्षेत्र में पिछले आठ माह की सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी. समीक्षाधीन माह में हालांकि, रोजगार के अवसरों में मामूली गिरावट आई, लेकिन नये व्यावसाय आर्डर से सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर में तेजी रही. एचएसबीसी इंडिया का सेवा क्षेत्र में काम करने वाली […]
नयी दिल्ली : फरवरी माह के दौरान देश के सेवा क्षेत्र में पिछले आठ माह की सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी. समीक्षाधीन माह में हालांकि, रोजगार के अवसरों में मामूली गिरावट आई, लेकिन नये व्यावसाय आर्डर से सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर में तेजी रही. एचएसबीसी इंडिया का सेवा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों की गतिविधियां को दर्शाने वाला सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक, फरवरी माह के दौरान आठ माह के उच्चस्तर 53.9 पर पहुंच गया जबकि इससे पिछले माह में यह 52.4 पर था.
उल्लेखनीय है कि 50 से अधिक अंक होने का अर्थ है कि क्षेत्र में वृद्धि हो रही है वहीं 50 से कम रहने पर कारोबार के संकुचन का प्रतीक है. एचएसबीसी सर्वेक्षण में पाया गया कि मजबूत कारोबारी वृद्धि कंपनियों की गतिविधियां बढने के पीछे मुख्य वजह रही. अर्थशास्त्री पॉलीअन्ना डे लिमा ने कहा, ‘नये कार्यों में मजबूती वृद्धि से उत्साहित भारत के सेवा क्षेत्र में फरवरी में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई. यह 2014 मध्य के बाद से सबसे मजबूती वृद्धि रही’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.