नयी दिल्ली : सरकार ने 2022 तक 1,75,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिजली उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों के लिये करीब सात लाख लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है. बिजली मंत्रालय के संघ राष्ट्रीय उर्जा प्रशिक्षण केंद्र (एनपीटीआई) अगले तीन साल में बिजली विभाग के विभिन्न क्षेत्रों के करीब सात लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगा.
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘एनटीपीआई ने अपनी स्थापना के 40 साल के दौरान 2,67,000 लोगों को प्रशिक्षित किया है. अब हमने अगले तीन साल के दौरान 7,00,000 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.’ अपने इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत मंत्रालय वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान ऊर्जा क्षेत्र के एक लाख वित्त वर्ष 2016-17 में दो लाख और वित्त वर्ष 2017-18 में चार लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.