होली की छुट्टी से पहले बाजार ने गुलाल उड़ाने में दिखायी कंजूसी, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त
मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेट कट किये जाने के ठीक एक दिन बाद और होली की छुट्टी से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के बाद बंद हुए. 30 प्रमुख शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 68 अंक चढ़ कर 29448 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल […]
मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेट कट किये जाने के ठीक एक दिन बाद और होली की छुट्टी से एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के बाद बंद हुए. 30 प्रमुख शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 68 अंक चढ़ कर 29448 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक चढ़ कर 8937 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में सन फार्मा, हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, लूपिन प्रमुख गेनर बने. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एनडीएमसी, हिंडाल्को, ग्रासीम और केर्न टॉप लूजर बन कर उभरे. भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को होली की छुट्टी रहेगी. जबकि शनिवार-रविवार को सप्ताहांत की छुट्टियां रहती हैं. ऐसे में अब भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार होगा.
बाजार का सुबह का हाल
कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 115 अंक मजबूत हो गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में कल 213 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरूआती कारोबार में 115 अंक मजबूत होकर 29,496.60 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 26.40 अंक अथवा 0.29 फीसद बढकर 8,949.05 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से स्वास्थ्य, उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, तेल एवं गैस, बिजली क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.