आरबीएस बैंक को जल्द बेचना चाहता है ब्रिटेन: रिपोर्ट
लंदन: ब्रिटेन सरकार रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) को जल्द से जल्द बेचना चाहती है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओसबोर्न ने फाइनेंशियल टाइम्स से यह बात कही. आरबीएस में 80 प्रतिशत भागीदारी ब्रिटिश सरकार की है. वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के चरम तक पहुंचने के दौरान सरकार ने बैंक को 70 अरब डॉलर […]
लंदन: ब्रिटेन सरकार रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) को जल्द से जल्द बेचना चाहती है. ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज ओसबोर्न ने फाइनेंशियल टाइम्स से यह बात कही.
आरबीएस में 80 प्रतिशत भागीदारी ब्रिटिश सरकार की है. वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के चरम तक पहुंचने के दौरान सरकार ने बैंक को 70 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई थी.
यह दुनिया में किसी बैंक को संकट से निजात दिलाने के लिए सबसे बड़ी वित्तीय सहायता दी गई थी. बैंक में बड़े पैमाने पर पुनर्गठन और हजारों रोजगार में कटौती के बाद भी बैंक को करीब 50 अरब पौंड का घाटा होने की रिपोर्ट है.
आरबीएस ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह दुनियाभर में अपने निवेश बैंकिंग परिचालन में कमी करेगा. ओसबोर्न ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने पहले ही बैंक में आमूलचूल बदलावों को शुरू नहीं किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.