नयी दिल्ली : सरकार ने कोयला ब्लाक की दूसरे चरण की नीलामी के तीसरे दिन हिंडाल्को इंडस्टरीज, जिंदल पावर तथा इंद्रजीत पावर को तीन ब्लाक बेचकर 12,591 करोड रुपये जुटाये. बोलीदाताओं से मिली कडी प्रतिस्पर्धा के बीच हिंडाल्को इंडस्टरीज ने झारखंड स्थित डुमरी कोयला ब्लाक, जिंदल पावर ने छत्तीसगढ में तारा ब्लाक तथा इंद्रजीत पावर ने महाराष्ट्र स्थित नेराद मालेगांव कोयला ब्लाक हासिल किया.
कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘इंद्रजीत पावर ने नेराद मालेगांव के लिये सर्वाधिक 660 रुपये प्रति टन की बोली लगायी. हिंडाल्को ने डुमरी ब्लाक के लिये सबसे अधिक 2,127 रुपये प्रति टन तथा जिंदल पावर ने तारा कोयला ब्लाक के लिये 126 रुपये टन की बोली लगायी.’ इन तीनों खानों से सरकारी खजाने को 12,591 करोड रुपये मिलेंगे. इन तीन ब्लाक के साथ सरकार अबतक नीलामी से 1.43 लाख करोड रुपये से अधिक जुटा चुकी है.
पहले चरण में 19 ब्लाक की नीलामी से सरकार को एक लाख करोड रुपये से अधिक मिले थे. कल होने वाली नीलामी में तीन और कोयला ब्लाक रखे जाएंगे. राशि का आकलन निकाले जाने योग्य भंडार तथा बोली गयी उच्चतम कीमत के आधार पर किया गया है.
हिंडाल्को इंडस्टरीज ने झारखंड में डुमरी कोयला ब्लाक 9,809 करोड रुपये की बोली लगा कर हासिल किया जबकि जिंदल पावर ने छत्तीसगढ में तारा कोयला ब्लाक 2,103 करोड रुपये में हासिल किया. एक अधिकारी ने बताया, ‘बिजली क्षेत्र के लिये निर्धारित तारा ब्लाक के लिये एक रुपये की बोली से नीलामी शुरू हुई. डुमरी के लिये 2,125 रुपये प्रति टन की शुरुआती बोली आयी.
नेराद मालेगांव के लिये बोली 413 रुपये प्रति टन से शुरू हुई.’ तारा ब्लाक के लिये उल्टी बोली लगायी गयी जबकि अन्य दो के लिये सीधी बोली लगायी गयी. दूसरे चरण में कुल 15 कोयला ब्लाक नीलाम किए जाने हैं. ये उत्पादन के लिये तैयार श्रेणी में रखे गये हैं. उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल 204 कोयला ब्लाक का आबंटन रद्द किये जाने के बाद यह नीलामी हो रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.