सोना 520 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर पर

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 520 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 26540 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:47 PM

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 520 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 26540 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 36300 रुपये किलो रह गये.

सर्राफा व्यापारी के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर और वैश्विक बाजार मंदी के कारण सोने-चांदी में गिरावट आई. इसके अलावा अमेरिका में फरवरी माह के दौरान रोजगार के अधिक अवसर की उम्मीद से भी सोने-चांदी में गिरावट को बल मिला. होली के उपलक्ष में चार और पांच मई को बाजार बंद रहा.

घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले सिंगापुर बाजार में सोने के भाव 29.30 डालर अथ्वा 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1168.70 डालर और चांदी के भाव 1.70 प्रतिशत गिरकर 15.93 डालर प्रति औंस रह गये. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 520 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26540 रुपये और 26340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये.

गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 23600 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. चांदी तैयार के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 36300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 300 रुपये की हानि के साथ 36000 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की गिरावट के साथ 57000-58000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version