कारोबारी माहौल में सुधार, शिक्षा परियोजनाओं से पीसी बाजार में आएगा सुधार

नयी दिल्ली : इस साल यानी 2015 की पहली तिमाही में बिक्री में ठहराव के अनुमान के बावजूद चालू साल में देश के पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में सुधार की उम्मीद है. आईडीसी ने कहा है कि विशेष रूप से कारोबारी माहौल में सुधार व विशेष शिक्षा परियोजनाओं से पीसी बाजार की स्थिति सुधरेगी. अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 3:25 PM

नयी दिल्ली : इस साल यानी 2015 की पहली तिमाही में बिक्री में ठहराव के अनुमान के बावजूद चालू साल में देश के पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में सुधार की उम्मीद है. आईडीसी ने कहा है कि विशेष रूप से कारोबारी माहौल में सुधार व विशेष शिक्षा परियोजनाओं से पीसी बाजार की स्थिति सुधरेगी.

अनुसंधान फर्म ने कहा कि पिछले साल पीसी की बिक्री 2013 की तुलना में 16.5 प्रतिशत घटकर 96 लाख इकाई रह गई. उसने कहा, ‘लघु अवधि में बिना बिके स्टाक व अंतिम इस्तेमालकर्ताओं की सीमित खरीद से जनवरी-मार्च के दौरान पीसी की बिक्री प्रभावित होगी.’

हालांकि, आईडीसी का अनुमान है कि इस साल देश के कुल पीसी बाजार में 2014 की तुलना में वृद्धि होगी. आईडीसी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र की विशेष परियोजनाओं तथा उपक्रम खंड में कारोबारी धारणा में सुधार से 2015 में मात्रा के हिसाब से पीसी की बिक्री सुधरेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version