विभिन्न परियोजनाओं में 15,000 करोड रुपये की परिसंपत्ति बेचेगी डीएलएफ
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने नकदी के प्रवाह को बढाने व कर्ज के बोझ को कम करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं में अपनी 15,000 करोड रुपये की परिसंपत्तियां बेचेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिसंबर तिमाही के अंत तक डीएलएफ पर शुद्ध रूप से […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने नकदी के प्रवाह को बढाने व कर्ज के बोझ को कम करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं में अपनी 15,000 करोड रुपये की परिसंपत्तियां बेचेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिसंबर तिमाही के अंत तक डीएलएफ पर शुद्ध रूप से 20,336 करोड रुपये का ऋण का बोझ था.
डीएलएफ के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अशोक त्यागी ने कहा, ‘हमारे पास 14,000 से 15,000 करोड रुपये का स्टॉक है. इनमें से 4,000 करोड रुपये की परिसंपत्तियां तैयार परियोजनाओं में और 10,000 करोड रुपये की अभी नहीं बिकी परियोजनाओं में हैं.’
कंपनी की भारी ऋण के बोझ को कम करने की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि जब भी मांग में तेजी आएगी इस भंडार को बाजार में निकालकर धन जुटाया जाएगा. इससे न केवल नकदी का प्रवाह बढेगा बल्कि कंपनी का ऋण का बोझ भी कम होगा. त्यागी ने कहा कि पिछले साल से बिक्री निचले स्तर पर है.
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में बुकिंग आसानी से 3,000 करोड रुपये को पार कर जाएगी. यह वित्त वर्ष 2013-14 से कम रहेगी. पिछले वित्त वर्ष में यह 4,070 करोड रुपये रही थी. चालू वित्त वर्ष में 15 फरवरी तक डीएलएफ की बुकिंग करीब 2,700 करोड रुपये रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.