सेंसेक्स दो सप्ताह के उच्च स्तर पर
मुंबई: उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दिन बंबई शेयर बाजार ने आज थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की चिंता की अनदेखी. टाटा मोटर्स, हिंडाल्को तथा ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 19,367.59 अंक पर बंद हुआ. इसमें लगातार […]
मुंबई: उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दिन बंबई शेयर बाजार ने आज थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की चिंता की अनदेखी. टाटा मोटर्स, हिंडाल्को तथा ओएनजीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 19,367.59 अंक पर बंद हुआ. इसमें लगातार चौथे दिन सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला जारी रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उंचा खुलने के बाद दिन के निचले स्तर 19,203.63 अंक तक चला गया था. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 5.79 प्रतिशत हो गई, जिससे बाजार नीचे आ गया. इससे पिछले महीने मुद्रास्फीति 4.86 प्रतिशत पर थी. अंत में सेंसेक्स 137.75 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,367.59 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर 29 जुलाई को देखा था. उस दिन सेंसेक्स 19,593.28 अंक पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 702.71 अंक या 3.76 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.