सोने के सिक्कों, मेडल का बिना लाइसेंस आयात नहीं होगा : रिजर्व बैंक
नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात घटाने के लिए सोने के सिक्कों, मेडल का बिना लाइसेंस आयात करने पर आज प्रतिबंध लगा दिया. आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने यह जानकारी दी.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अब से सोने के सिक्के तथा मेडल का आयात प्रतिबंधित होगा और किसी भी रुप या […]
नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने के आयात घटाने के लिए सोने के सिक्कों, मेडल का बिना लाइसेंस आयात करने पर आज प्रतिबंध लगा दिया.
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने यह जानकारी दी.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अब से सोने के सिक्के तथा मेडल का आयात प्रतिबंधित होगा और किसी भी रुप या शुद्धता में सोने का आयात केवल डीजीएफटी द्वारा जारी लाइसेंस से ही किया जा सकेगा.उल्लेखनीय है कि सरकार सोने के आयात पर काबू पाने के लिए कई कदम पहले भी उठा चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.