22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलियाई खानों से कोयला बेचने के लिए खरीदारों से बातचीत कर रही है अदाणी

नयी दिल्ली : अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी आस्ट्रेलिया खानों से कोयला बेचने के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत आगे बढायी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अदाणी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आस्ट्रेलिया में अपने कर्माइकेल कोयला परियोजना से ईंधन उठाव के […]

नयी दिल्ली : अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी आस्ट्रेलिया खानों से कोयला बेचने के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत आगे बढायी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अदाणी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आस्ट्रेलिया में अपने कर्माइकेल कोयला परियोजना से ईंधन उठाव के लिए विभिन्न देशों की बिजली कंपनियों और कारोबारियों से बातचीत कर रही है.

कंपनी ने यह भी कहा कि उसने ईंधन बिक्री की चर्चा के अंग के तौर पर इन बिजली कंपनियों और कोयला कारोबारियों के साथ कुछ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया है. मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक चीन और कोरिया जैसे देशों ने अदाणी के आस्ट्रेलिया की कर्माइकल खानों से कोयला खरीदने में रचि दिखाई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें