10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 98 अंक मजबूत

मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रख के बीच रिलायंस इंडस्टरीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98 अंक सुधरकर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम पहर में धातु, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, वाहन व रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स आज 98 अंक […]

मुंबई: वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रख के बीच रिलायंस इंडस्टरीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98 अंक सुधरकर बंद हुआ.

कारोबार के अंतिम पहर में धातु, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, वाहन व रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स आज 98 अंक के सुधार के साथ 19,673.64 अंक पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में यह 160 अंक टूटा था.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.05 अंक उपर 5,971.05 अंक पर जा टिका.

ब्रोकरों ने कहा कि शुक्रवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने से आज कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा और विदेशी व घरेलू कोष बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली करते देखे गए.उन्होंने कहा कि एशियाई बाजारों में तेजी के रख से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. हालांकि, देश में राजनीतिक घटनाक्रम संबंधी खबरों ने बाजार में तेजी सीमित कर दी.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों में गिरावट आने से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का रख बना जिससे चीन, हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.37 प्रतिशत से 1.16 प्रतिशत के बीच मजबूत हुए.यूरोपीय बाजार शुरआती कारोबार में नीचे कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 3.58 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.52 प्रतिशत, टीसीएस 3.25 प्रतिशत, आरआईएल 2.53 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 2.32 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.26 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.02 प्रतिशत,आईसीआईसीआई बैंक 1.28 प्रतिशत और इन्फोसिस 1.46 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें