Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
दूसरे दिन भी सेंसेक्स में गिरावट, 135 अंक टूटकर 28,710 पर, निफ्टी 36 अंक फिसला
मुंबई : खराब वैश्विक संकेतों के बीच आज दूसरे दिन भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार के आखरी समय में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134. 91 अंक टूटकर 28,709.87 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.46 अंक टूटकर 8,838.10 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और […]
मुंबई : खराब वैश्विक संकेतों के बीच आज दूसरे दिन भी सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार के आखरी समय में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 134. 91 अंक टूटकर 28,709.87 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.46 अंक टूटकर 8,838.10 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बजरदस्त गिरावट दर्ज की गयी है. मिडकैप के शेयर 41 अंक तो स्मॉलकैप के शेयर 32 अंक टूट गये हैं.
खास्ताहाल वैश्विक बाजारों और लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी कमी के कारण कल घरेलू बाजारों में हुई जोरदार गिरावट का असर आज भी दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में देखने को मिला. हालांकि दिग्गज शेयरों में नर्मी अब भी देखने को मिल रही है.
फिलहाल सुबह के 9:30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 3.99 अंक यानी 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 28,848 अंक पर सरक गया है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 प्रमुख शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी लाला निशान पर 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के 8,755.55 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरोंमेंजोश देखने को मिल रही है. ये फिलहाल 0.45 और 0.72 फीसदी की वृद्धि पर व्यापार कर रहे हैं. बाजार में कारोबर के इस दौरान दिग्गज कंपनियों मेंएचडीएफसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर,विप्रो और गेल के शेयरों में 2.1 से 1.03 फीसदी की गिरावट आयी है.
वहीं मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में इस वक्त जिंदल स्टील, भारती एयरटेल, सिप्ला, कोल इंडिया, बीएचईएल और बजाज ऑटो हैं. इनमें 2.54 से 1.31 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement