फरवरी में 6.85 प्रतिशत बढी कारों की बिक्री

नयी दिल्ली: भारत में कारों की बिक्री फरवरी माह में 6.85 प्रतिशत बढी है. जिससे उपभेक्ता धारणा में सुधार स्पष्ट दिखाई देता है और उद्योग संगठन सियाम को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री एक अंकीय वृद्धि के साथ सकारात्मक दायरे में बनी रहेगी. सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:29 PM

नयी दिल्ली: भारत में कारों की बिक्री फरवरी माह में 6.85 प्रतिशत बढी है. जिससे उपभेक्ता धारणा में सुधार स्पष्ट दिखाई देता है और उद्योग संगठन सियाम को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री एक अंकीय वृद्धि के साथ सकारात्मक दायरे में बनी रहेगी.

सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक घरेलू कारों की बिक्री फरवरी में बढकर 1,71,727 इकाई रही जो 2014 के इसी माह में 1,60,717 कारों की रही.
सियाम के उप-महानिदेशक सुगातो सेन ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘यह ग्राहकों की धारणा में बेहतरी का संकेतक है. बजट के आर्थिक वृद्धि को बढावा देने वाले मुद्दों पर ध्यान देने के मद्देनजर हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री एक अंकीय वृद्धि के साथ सकारात्मक दायरे में बनी रहेगी.’
उन्होंने कहा कि जिन नकारात्मक धारणा की वजह से कार बिक्री प्रभावित हो रही थी अब खत्म हो गए हैं और फरवरी की बिक्री वृद्धि आम तौर पर सकारात्मक रुझान जारी रहने का नतीजा है जो नयी सरकार के सत्ता में आने पर शुरू हुआ है. सेन ने कहा ‘मार्च की बिक्री फरवरी से बेहतर होनी चाहिए क्योंकि यह उद्योग के लिए अच्छी बिक्री का महीना होता है.’ उन्होंने कहा कि बजट में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए घोषित विभिन्न पहलों से हर तरह के वाहन खंडों में मांग बढनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार के लिए और आवंटन जैसी पहलों जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आय बढेगी, से दोपहिया वाहनों विशेष तौर पर मोटरसायकिलों की मांग बढाने में मदद मिलेगी जिसमें फरवरी में गिरावट दर्ज हुई थी. साथ ही इन इलाकों में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी बढोतरी होगी.
देश की सबसे बडी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की बिक्री फरवरी में 7.25 प्रतिशत बढकर 90,728 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 84,595 इकाई थी. प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुदैं मोटर इंडिया की बिक्री 9.7 प्रतिशत बढकर 37,163 इकाई हो गई जो पिछले साल फरवरी में 33,875 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 4.05 प्रतिशत बढकर 15,065 इकाई हो गई जो पिछले साल के इस माह में 14,478 इकाई थी.
इधर, घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी माह में 30.79 प्रतिशत बढकर 11,805 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 9,026 इकाई थी. यूटिलिटी वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 5.13 प्रतिशत घटकर 17,805 इकाई रह गई जो पिछले साल फरवरी में 18,768 इकाई थी. फरवरी माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.99 प्रतिशत घटकर 12,08,084 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी अवधि में 12,20,141 इकाई थे. सियाम के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 8.22 प्रतिशत घटकर 7,74,122 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 8,43,436 इकाई थी.
सेन ने कहा कि कमजोर फसल, मनरेगा के तहत कोष की तंगी से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग प्रभावित हुई. मोटरसाइकिल बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री 7.68 प्रतिशत घटकर 4,07,809 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी माह में 4,41,716 इकाई थी. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की मोटरसाइकिल बिक्री 2.32 प्रतिशत घटकर 1,39,233 इकाई रही जो कि पिछले साल इसी माह में 1,42,545 इकाई थी.
बजाज आटो की बिक्री 25.83 प्रतिशत घटकर 1,15,840 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 1,56,184 इकाई थी. हालांकि, स्कूटर बिक्री कुल मिलाकर इस साल फरवरी में 18.78 प्रतिशत बढकर 3,70,527 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 3,11,957 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी एचएमएसआई की बिक्री 21.9 प्रतिशत बढकर 2,08,573 इकाई हो गई जो फरवरी 2014 में 1,70,974 इकाई थी.
हीरो मोटोकार्प की स्कूटर बिक्री भी 26.88 प्रतिशत बढकर 67,442 इकाई हो गई जो पिछले साल फरवरी में 53,153 इकाई हो गई. इधर चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 34,16 प्रतिशत बढकर 54,655 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 40,737 इकाई थी. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 10.13 प्रतिशत बढकर 52,843 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 47,982 इकाई थी. विभिन्न खंडों में वाहनों की कुल बिक्री फरवरी 2015 में 0.15 प्रतिशत बढकर 15,26,125 इकाई थी जो पिछले साल के इसी माह में 15,23,823 इकाई थी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री फरवरी में 7.25 प्रतिशत बढकर 90,728 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 84,595 इकाई थी.
प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुदैं मोटर इंडिया की बिक्री 9.7 प्रतिशत बढकर 37,163 इकाई हो गई जो पिछले साल फरवरी में 33,875 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 4.05 प्रतिशत बढकर 15,065 इकाई हो गई जो पिछले साल के इस माह में 14,478 इकाई थी.
इधर, घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी माह में 30.79 प्रतिशत बढकर 11,805 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 9,026 इकाई थी. यूटिलिटी वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 5.13 प्रतिशत घटकर 17,805 इकाई रह गई जो पिछले साल फरवरी में 18,768 इकाई थी.
फरवरी माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.99 प्रतिशत घटकर 12,08,084 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी अवधि में 12,20,141 इकाई थे. सियाम के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 8.22 प्रतिशत घटकर 7,74,122 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 8,43,436 इकाई थी.
सेन ने कहा कि कमजोर फसल, मनरेगा के तहत कोष की तंगी से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग प्रभावित हुई. मोटरसाइकिल बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री 7.68 प्रतिशत घटकर 4,07,809 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी माह में 4,41,716 इकाई थी.
मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ) की मोटरसाइकिल बिक्री 2.32 प्रतिशत घटकर 1,39,233 इकाई रही जो कि पिछले साल इसी माह में 1,42,545 इकाई थी. बजाज आटो की बिक्री 25.83 प्रतिशत घटकर 1,15,840 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 1,56,184 इकाई थी.
हालांकि, स्कूटर बिक्री कुल मिलाकर इस साल फरवरी में 18.78 प्रतिशत बढकर 3,70,527 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 3,11,957 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी एचएमएसआई की बिक्री 21.9 प्रतिशत बढकर 2,08,573 इकाई हो गई जो फरवरी 2014 में 1,70,974 इकाई थी.
हीरो मोटोकार्प की स्कूटर बिक्री भी 26.88 प्रतिशत बढकर 67,442 इकाई हो गई जो पिछले साल फरवरी में 53,153 इकाई हो गई. इधर चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 34,16 प्रतिशत बढकर 54,655 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 40,737 इकाई थी.
सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 10.13 प्रतिशत बढकर 52,843 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 47,982 इकाई थी. विभिन्न खंडों में वाहनों की कुल बिक्री फरवरी 2015 में 0.15 प्रतिशत बढकर 15,26,125 इकाई थी जो पिछले साल के इसी माह में 15,23,823 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version