भारत में निवेश की इच्छुक हैं स्विट्जरलैंड की कंपनियां
नयी दिल्ली : स्विट्जरलैंड की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं ओर वे यहां आना चाहती हैं तथा निवेश करना चाहती हैं. स्विट्जरलैंड के राजदूत लाइनस वॉन कैसलमुर ने आज यह बात कही. स्विस राजदूत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निवेश करने का फैसला कंपनियों को लेना […]
नयी दिल्ली : स्विट्जरलैंड की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं ओर वे यहां आना चाहती हैं तथा निवेश करना चाहती हैं. स्विट्जरलैंड के राजदूत लाइनस वॉन कैसलमुर ने आज यह बात कही. स्विस राजदूत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निवेश करने का फैसला कंपनियों को लेना है और इसमें सरकार की भूमिका नहीं है.
उनसे पूछा गया था कि क्या रुसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन की भारत की यात्रा के समय वहां की कंपनियों की ओर से निवेश की घोषणाओं की तर्ज पर भारत में स्विट्जरलैंड से कितना निवेश आ सकता है. कैसलमुर ने कहा, ‘स्विट्जरलैंड रुस नहीं है और रुस स्विट्जरलैंड नहीं है.’
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्थाएं कंपनियों से आगे बढती हैं, सरकारों से नहीं. भारत व स्विट्जरलैंड का द्विपक्षीय व्यापार अरबों डालर का है. करीब 200 स्विस कंपनियों की भारत में उपस्थिति है. कैसलमुर स्वतंत्र समूह होरासिस तथा उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा यहां स्विस दूतावास में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
सीआइआइ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार है, ऐसे में वैश्विक स्तर पर भारत की कहानी काफी रोमांचक हो गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.