महिंद्रा ने नेपाल में पेश की ई.20 कार
काठमांडो: महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स ने नेपाल में महिंद्रा ई.20 इलेक्ट्रिक कार पेश की है. इस मौके पर महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के रुप में उभर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ महिंद्रा ई.20 […]
काठमांडो: महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स ने नेपाल में महिंद्रा ई.20 इलेक्ट्रिक कार पेश की है. इस मौके पर महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के रुप में उभर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ महिंद्रा ई.20 के साथ हमने अपने ग्राहकों को एक जबरदस्त विकल्प उपलब्ध कराया है. यह कार पूरी तरह से आटोमैटिक कार है जो यकायक गति बढ़ाने के लिए ‘बूस्ट मोड’ प्रणाली के साथ उपलब्ध है.’’
कार का महज पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है और एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.’’ महिंद्रा ई.20 की कीमत 22.5 लाख रपये रखी गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.