रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर

मुंबई: बैंक एवं आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होकर 62 रुपये प्रति डालर की न्यूनतम स्तर पर आ गया. हालांकि मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में आज रुपया 10 पैसे के सुधार के साथ 61.35 रुपये प्रति डॉलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 11:14 AM

मुंबई: बैंक एवं आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होकर 62 रुपये प्रति डालर की न्यूनतम स्तर पर आ गया.

हालांकि मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में आज रुपया 10 पैसे के सुधार के साथ 61.35 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था, लेकिन जल्द ही आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण रुपया लुढ़कर 62 रुपये प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर पर आ गया. पिछले कारोबार सत्र के दौरान रुपया 61.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

रुपये में कमजोरी का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक लुढ़ककर 19,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version