कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सरकार से 1800 करोड़ रपये की पूंजी मांगी है.
बैंक में सरकार की अंशधारिता 55.4 प्रतिशत है. मूंदड़ा ने कहा कि बैंक खुदरा उधारी, कृषि तथा एमएसएमई क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा. उन्होंने कहा कि बैंक को कृषि क्षेत्र में अग्रिम 18 प्रतिशत तथा एमएसएमई क्षेत्र में अग्रिम 20 प्रतिशत बढने की अपेक्षा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.