आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाएगी एशियन पेंट्स
नई दिल्ली: घरेलू उत्पाद निर्माता कंपनी एशियन पेंट्स आंध्र प्रदेश में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश से कारखाना लगाएगी. यह निवेश 12 साल में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. कंपनी ने विशाखापत्तनम जिले के पुदी गांव में पेंट्स और उसकी सामग्री बनाने का कारखाना लगाने को लेकर राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत […]
नई दिल्ली: घरेलू उत्पाद निर्माता कंपनी एशियन पेंट्स आंध्र प्रदेश में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश से कारखाना लगाएगी. यह निवेश 12 साल में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
कंपनी ने विशाखापत्तनम जिले के पुदी गांव में पेंट्स और उसकी सामग्री बनाने का कारखाना लगाने को लेकर राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किए.
एशियन पेंट्स ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रस्तावित कारखाने की क्षमता 4,00,000 किलोलीटर सालाना होगी और कंपनी कई चरणों में निवेश करेगी.
कंपनी के अनुसार करीब 1,750 करोड रुपये 12 साल में चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.