न्यूयार्क: सर्च इंजन कंपनी गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेट ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी से सेवानिवृत्त होने की अपनी योजना की आज घोषणा की है.
पिशेट ने अपने निजी गूगल प्लस पेज पर सेवानिवृत्त होने की योजना की घोषणा करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद उनका इरादा अपनी पत्नी तमर के साथ यात्रा पर निकलने का है.
अमेरिका स्थित कंपनी ने कहा कि उसे छह महीने के भीतर पिशेट का उत्तराधिकारी मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने अमेरिकी नियामक सेक को सूचित किया ‘गूगल के सीएफओ पैट्रिक पिशेट ने 4 मार्च, 2015 को कंपनी को सेवानिवृत्ति की योजना के बारे में सूचित किया. हालांकि, उनकी सेवानिवृत्ति की प्रभावी तिथि अभी तय नहीं की गई है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.