बीमा विधेयक पारित होने की उम्मीद में सेंसेक्स 271 अंक चढा

मुंबई :बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा बढाने संबंधी विधेयक संसद में पारित होने की उम्मीद के बीच कुछ बडी कंपनियां के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर से उबरते हुए 271 अंक बढकर 28,930.41 अंक पर पहुंच गया. चार सत्रों में पहली बार सेंसेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 9:58 AM
मुंबई :बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा बढाने संबंधी विधेयक संसद में पारित होने की उम्मीद के बीच कुछ बडी कंपनियां के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर से उबरते हुए 271 अंक बढकर 28,930.41 अंक पर पहुंच गया. चार सत्रों में पहली बार सेंसेक्स में बढत दर्ज हुई. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए देश की वृद्धि दर के अनुमान को बढाकर 7.2 प्रतिशत किए जाने का भी निवेशकों ने स्वागत किया.
ब्रोकरों ने कहा कि आज ही जनवरी माह के औद्योगिक उत्पादन (आइआइपी) तथा फरवरी के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकडे आने हैं जिससे पहले बाजार में लिवाली का दौर चला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,798.61 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद लगातार सकारात्मक दायरे में रहा. अंत में यह 271.24 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढत के साथ 28,930.41 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान यह 28,772.71 अंक से 28,971.05 अंक के दायरे में रहा. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 790 अंक की गिरावट आई थी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.05 अंक या 0.87 प्रतिशत बढकर 8,700 अंक के स्तर को पार करता हुआ 8,776 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,732.90 से 8,787.20 अंक के दायरे में रहा. पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 237.80 अंक टूटा था. विश्लेषकों का कहना है कि बीमा विधेयक पारित होने की स्थिति में अन्य आर्थिक सुधारों के आगे बढने की उम्मीद बढेगी.
गुरुवार को देशी बाजार बढ़त के साथ खुला. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स जहां 151अंक की बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी 50.75 अंक की तेजी के साथ 8,752 अंक पर खुला.फिलहाल सुबह के 9:30 बजे बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 211.60 अंक की बढ़ोतरी यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 28,870 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी अभी 69.75 अंक बढ़कर 8,769 अंक पर है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान एसबीआई, आइसीआइसीआइ, ण्‍सण्‍लटी, अंबूजा सि‍मेंट,पीएनबी, टाटास्‍टील और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. एमएंडएम, टेकचैम, विप्रो, हिंडाल्‍को, बजाजऑटो, हिंदुस्‍तान यूनिलिवर और ल्‍यूपिन के शेयरों में 1.26 से 0.32 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है.बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर फिलहाल 1 और 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version