23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

427 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 28,503 अंक पर बंद, निफ्टी 8,648 पर

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती लाभ गंवाते हुए अंत में 427 अंक की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. पूंजीगत सामान, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नीचे आया. खुदरा मुद्रास्फीति बढने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हुई है, जिसका बाजार पर […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती लाभ गंवाते हुए अंत में 427 अंक की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. पूंजीगत सामान, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव के बीच बाजार नीचे आया. खुदरा मुद्रास्फीति बढने से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हुई है, जिसका बाजार पर प्रभाव दिखा. इस तरह सेंसेक्स में इस सप्ताह में 1,216.89 अंक की गिरावट आई है. यह इस साल की सबसे बडी साप्ताहिक गिरावट है.

संसद में कल बीमा संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सुबह 29,183.76 अंक के दिन के उच्च स्तर पर जाने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया. मुख्य रूप से बाजार में खुदरा मुद्रास्फीति बढने से चिंता थी. कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव बढने से सेंसेक्स 28,448.48 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में 427.11 अंक या 1.48 प्रतिशत के नुकसान से 28,503.30 अंक पर बंद हुआ.

बीमा विधेयक पारित होने की उम्मीद में कल सेंसेक्स में 271 अंक का लाभ दर्ज हुआ था. संसद में देर शाम कल बीमा विधेयक पारित हो गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,800 अंक के स्तर को पार कर 8,849.75 अंक तक जाने के बाद बिकवाली दबाव में नीचे आया. एक समय यह 8,631.75 अंक के निचले स्तर तक गिर गया. अंत में निफ्टी 128.25 अंक या 1.46 प्रतिशत के नुकसान से 8,647.75 अंक पर बंद हुआ.

एचएसबीसी में भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रान्जल भंडारी ने कहा, ‘बारिश की वजह से पैदा हुई दिक्कत से खाद्य मुद्रास्फीति में मार्च में भी बढोतरी की संभावना है. रिजर्व बैंक के समक्ष उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को 2018 की शुरुआत तक चार प्रतिशत पर लाने की चुनौती है, ऐसे में रिजर्व बैंक के पास दरों में कटौती के लिये गुंजाइश काफी कम है.’

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज बढत के साथ खुलकर 29000 के पार चला गया था. वहीं मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 150 अंक टूट गया. इस समय सेंसेक्‍स में 143 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 28,787.69 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 40 अंक टूट गया है, जबकि बाजार के खुलते ही नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8,800 अंकों के पार चला गया था. हालांकि निफ्टी अभी भी 8,800 के पार ही कारोबार करता दिख रहा है. शेयर खुलने पर सेंसेक्स ने 253 अंक की बढत के साथ 29,000 अंक का स्तर हासिल किया.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप में गिरावट तो दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन दोनों ही मामूली बढत पर कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल सुस्त पड़ गयी है. वहीं बीएसई के सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में आ गए हैं. मेटल, आईटी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान जेएसपीएल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, गेल, बजाज ऑटो, गेल और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.6-1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि एचडीएफसी, पीएनबी, आइडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, ल्यूपिन और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.3-0.4 फीसदी की मजबूती आयी है.

मिडकैप शेयरों में रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, प्रिज्म सीमेंट, स्पाइसजेट और टीवी18 सबसे ज्यादा 5.5-2.7 फीसदी तक टूटे हैं. स्मॉलकैप शेयरों में नॉर्थ ईस्टर्न, सिगनेट इंडस्ट्रीज, सागर सीमेंट, पीएफएल इंफोटेक और केसोराम सबसे ज्यादा 9.5-4.4 फीसदी तक कमजोर हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें