नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को 893 करोड रुपये की सरकारी ऋण प्रतिभूति की नीलामी की जाएगी. विदेशी निवेशकों के लिए स्वीकृत निवेश सीमा का 99 प्रतिशत इस्तेमाल हो चुका है, इसलिये इन प्रतिभूतियों की नीलामी की जा रही है. शेयर बाजार ने एक परिपत्र में कहा ‘यह नीलामी 16 मार्च को सामान्य कारोबार बंद होने के बाद अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट से पांच बजकर 30 मिनट पर ‘एबिडएक्सचेंज’ मंच पर होगी.’
इससे पहले हुई नीलामी के दौरान सरकारी ऋण प्रतिभूति को गई गुना अभिदान प्राप्त हुआ क्योंकि विदेशी निवेशकों के बीच ये बांड बहुत लोकप्रिय हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों को नीलामी के जरिये मिलने वाली सरकारी प्रतिभूतियों में 25 अरब डालर (1,24,432 करोड रुपये) तक निवेश की अनुमति है. जबकि नये बॉंड जारी होने में विदेशी निवेशकों को पांच अरब डालर तक निवेश की अनुमति है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.