16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट पीने वालों की कटेगी जेब, 15 प्रतिशत कीमतें बढाएगा ITC

नयी दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आइटीसी जल्द अपने सिगरेट ब्रांड क्लासिक व गोल्ड फ्लैक आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है. बजट 2015-16 में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में बढोतरी की वजह से कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. सूत्रों ने कहा कि गोल्ड फ्लैक रेगुलर […]

नयी दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आइटीसी जल्द अपने सिगरेट ब्रांड क्लासिक व गोल्ड फ्लैक आदि की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है. बजट 2015-16 में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में बढोतरी की वजह से कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. सूत्रों ने कहा कि गोल्ड फ्लैक रेगुलर के दस सिगरेट के पैकेट का दाम 15 प्रतिशत बढाकर 78 रुपये किया जाएगा. अभी यह 68 रुपये है.

इसी तरह नेवी कट के दस सिगरेट के पैकेट का दाम 12 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 70 से 78 रुपये होंगे. आईटीसी देश की सबसे बडी सिगरेट विनिर्माता है. आईटीसी की संशोधित मूल्य की सिगरेट संभवत: अगले सप्ताह बाजार में आएंगी.

सूत्रों ने कहा कि इसी तरह क्लासिक के 20 सिगरेट के पैकेट का दाम 15 प्रतिशत बढाकर 218 किया जाएगा, जो अभी 190 रुपये है. इंडिया किंग्स के 20 सिगरेट का दाम 14 प्रतिशत बढाकर 220 से 250 रुपये किया जाएगा. इस बारे में संपर्क किए जाने पर आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि हम भविष्य की मूल्य रणनीति के बारे में संकेत नहीं देते.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें